एथलेटिक्स अवाॅर्ड: सर्वश्रेष्ठ एथलीट की सूची से गाटलीन बाहर

Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:49 PM (IST)

पेरिसः विवादित धावक जस्टिन गाटलीन को आईएएएफ द्वारा दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के सालाना पुरस्कारों में नामांकन नहीं मिला है। उसेन बोल्ट को हराकर 100 मीटर दौड़ के मौजूदा चैम्पियन बने गाटलीन पर दो बार डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध लग चुका है। इस साल अगस्त में लंदन विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में चैम्पियन बन कर उन्होंने सब को चौका दिया था। इस प्रतिस्पर्धा में जमैका के महान एथलीट उसैन बोल्ट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।   

आईएएएफ ने कल जो सूची जारी कि उसमें 2004 के बाद यह पहली बार है जब 100 मीटर फर्राटा दौड़ में ओलंपिक और विश्व चैम्पियन को शाामिल नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि 2015 में आईएएएफ ने नियम बनाया था कि डोपिंग का प्रतिबंध झेलने वाले एथलीट को इस पुरस्कार की सूची में शामिल नहीं किया जायेगा।   

नामांकित खिलाड़ी:
पुरुष: 

मुताका एसा बारशिम (कतर) ऊंची कूद; पावेल फजदक (पोलैंड) हैमर थ्रो ; मो फराह (ब्रिटेन) 10,000 मीटर दौड़, सैम केंड्रिक्स (अमेरिका) पोल वाल्ट, एलिजाह मैनांगोई (किनिया) 1,500 मीटर दौड़, लूवो मानयोंगा (दक्षिण अफ्रीका) लंबी कूद, ओमर मैकलेओद (जमैका) 110 मीटर बाधा दौड़, क्रिस्चियन टेलर (अमेरिका) त्रिकूद, वेड वैन निरेकर्क (दक्षिण अफ्रीका) 400 मीटर दौड़; जोहान्स वेटर (जर्मनी) भाला फेंक।

Advertising