पुणे के कप्तान स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक: गांगुली

Friday, Apr 07, 2017 - 07:50 PM (IST)

कोलकाता: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ के सहजता से प्रारूप बदलने और शानदार प्रदर्शन जारी रखने से काफी प्रभावित हैं। मौजूदा आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट की अगुवाई करते हुए स्मिथ ने अपनी टीम को बीती रात मुंबई इंडियंस पर शुरूआती मैच में सात विकेट से जीत दिलाई और 54 गेंद में नाबाद 84 रन बनाये। गांगुली पुणे वारियर्स टीम में कप्तान थे जिसमें स्मिथ भी मौजूद थे। उन्होंने यहां एक स्टोर लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘वह इस समय बेहतरीन फार्म में है। ’’  

उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार खिलाड़ी है और इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। उसने इतने कम समय में इतनी आसानी से प्रारूप बदलते हुए अपनी ‘क्लास’ दिखा दी।’’ स्मिथ हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान 71.28 के औसत से 499 रन जुटाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें तीन शतक भी शामिल थे। लेकिन उनकी टीम 1-2 से हार गयी थी। 
 

Advertising