रेकेवेक ओपन शतरंज - निहाल सरीन नें फिर किया उलटफेर !

Saturday, Mar 10, 2018 - 11:50 AM (IST)

 

रेकेवेक, आईलैंड( निकलेश जैन ) पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेरेकेवेक ओपन में चौंथे राउंड में भारत के नन्हें सम्राट निहाल सरीन नें एक और शानदार परिणाम देते हुए पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन एजिप्त के ग्रांड मास्टर एडले अहमद को पराजित कर दिया और इसके साथ ही वह 3.5 अंको के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे बने हुए हुए है । 3 अंक पर भारत के तीन खिलाड़ी है वैभव ,अधिबन और फेनिल ,सयुंक्त बढ़त पर चल रहे वैभव सूरी को हार का सामना करना पड़ा तो अधिबन नें दो ड्रॉ के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की । एक और जीत दर्ज करते हुए फेनिल शाह भी अपने इंटरनेशनल मास्टर टाइटल से सिर्फ 6 अंको की दूरी पर जा पहुंचे है । वही जहां किदाम्बी नें अपना तीसरा ड्रॉ खेला तो प्रग्गानंधा को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा । 

बात करते है भारत के निहाल सरीन की जिन्होने अपने शानदार प्रदर्शन को ऐरोफ़्लोट के बाद रेकेवेक मे भी जारी रखा हुआ है । क्वीन गेंबिट डिकलाइन ओपनिंग में आज उन्होने एडले अहमद को दिखाया की उनमें कितनी प्रतिभा है । उन्होने कभी भी खेल से नियंत्रण नहीं खोया और हमेशा एडले को दबाव में रखा, अपने घोड़ो को उन्होने बेहद शानदार इस्तेमाल किया और फलस्वरूप उन्हे अपने वजीर के खेल से बाहर होते ही एक प्यादे की बढ़त हासिल हो गयी अंत में घोडे के एंडगेम में यह बढ़त दो प्यादों की बन गयी और एडले को 68 चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी 

​। ​​वहीं ​पहले टेबल पर खेल रहे वैभव सूरी अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके और उन्हे टर्की के यिलमज मुस्तफा के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । इस जीत के साथ ही मुस्तफा अब एकल बढ़त बना चुके है

 

Advertising