रेकवेक ओपन शतरंज - रापोर्ट पर जीत के साथ अधिबन खिताब की ओर

Thursday, Mar 15, 2018 - 02:00 PM (IST)

रेकेवेक, आईलैंड​( निकलेश जैन ) पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में भारतीय ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन  नें आठवे राउंड में टेबल नंबर एक में एक बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबले में हंगरी के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए खिताब के ओर कदम बढ़ा दिये है । 

​अंतिम राउंड अगर वह मैच को ड्रॉ भी खेलते है तो उनका खिताब जीतना लगभग तय है । ​सेमी स्लाव ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में रापोर्ट एकदम बेरंग नजर आए और बड़ी ही आसानी से अधिबन के हाथो मात्र 27 चालों में पराजित हो गए । शुरुआत से मोहरो की अदला बदली में उनके प्यादो की स्थिति बेहद कमजोर हो गयी उपर से उनकी बेजा गलतियों नें उन्हे खेल में काफी खराब स्थिति में ला दिया ।  अंतिम राउंड में अधिबन अब टर्की के यिलमज मुस्तफा से मुक़ाबला खेलेंगे । अपना दूसरा महत्वपूर्ण ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने के बाद नन्हें सम्राट निहाल आज शांतिपूर्ण खेलते नजर आए  आज भारत के निहाल सरीन और वैभव सूरी नें आपस में मुक़ाबला खेला और परिणाम बराबरी पर रहा । भारतीय ग्रांड मास्टर सुंदराजन किदाम्बी नें राउंड 8 में जीत के साथ शीर्ष 10 में आने की संभावना बना ली है।

Advertising