रेकेवेक ओपन शतरंज - अधिबन की बढ़त कायम , निहाल को ग्रांड मास्टर नार्म

Wednesday, Mar 14, 2018 - 02:42 PM (IST)

रेकेवेक, आईलैंड​( निकलेश जैन ) पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में राउंड 7 के मुक़ाबले में भारतीय ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए टॉप सीड हंगरी के ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट  के साथ 6 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है । सातवे राउंड में अधिबन नें  फ्रांस के मेक्सिम लगार्दे को पराजित किया और अब आठवे निर्णायक मुक़ाबले में उनका मुक़ाबला टॉप सीड  रिचर्ड रापोर्ट  के साथ ही है और अगर वह इसमें जीतते है या ड्रॉ करते है तो उनके खिताब जीतने की संभावना कायम रहेगी । 

निहाल सरीन को ग्रांड मास्टर नार्म - भारतीय सनसनी और नन्हें सम्राट 13 वर्षीय निहाल सरीन नें अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है उन्होने अब तक शीर्ष पर चल रहे  टर्की के यिलमज मुस्तफा से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और इसके साथ ही उन्होने अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया । 7 राउंड में से निहाल नें अब तक 3 ड्रॉ और 4 जीत के साथ 5.5 अंक जुटाये है और उन्होने 2767 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए यह नार्म हासिल किया । अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे तो जल्द ही वह तीसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लेंगे । फिलहाल निहाल और वैभव सूरी 5.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो नन्हें प्रग्गानंधा , निशा मोहता ,एस किदाम्बी 5 अंक बनाकर खेल रहे है 

Advertising