नहीं चला गंभीर का बल्ला, सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार

Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर 35वें पीएसपीबी अंतर इकाई टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने उतरे लेकिन मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए और उनकी टीम ओएनजीसी को बुधवार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। यहां पालम स्पोट्र्स मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बीपीसीएल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। प्रथमेश डाके ने 34 रन पर तीन विकेट और रिषी अरोठे ने 30 रन पर दो विकेट लेकर गत चैंपियन ओएनजीसी की मजबूत बल्लेबाजी को 136 रन पर रोक दिया।   

स्टार ओपनर गंभीर मात्र सात रन बना सके। अनुभवी मिथुन मन्हास ने 33 गेंदों में 35 रन बनाकर ओएनजीसी को 136 तक पहुंचाया। बीपीसीएल ने 16.4 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अखिल हेरवदकर ने नाबाद 74 और संजू सैमसन ने 36 रन बनाकर ओएनजीसी के आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी और बीपीसीएल को फाइनल में पहुंचा दिया। दूसरा सेमीफाइनल भी एकतरफा रहा। 

आईओसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट के नुकसान पर 249 रन का मजबूत स्कोर बनाया। अरमान जाफर ने 30 गेंदों में 62 रन और पिनाल शाह ने मात्र 11 गेंदों में 52 रन ठोके। पिनाल ने आखिरी ओवर में चार छक्के और दो चौके उड़ाते हुये 32 रन जोड़ डाले। एचपीसीएल की टीम इसके जवाब में 132 रन ही बना सकी। बीपीसीएल और आईओसीएल के बीच गुरूवार को खिताबी मुकाबला होगा जबकि ओएनजीसी और एचपीसीएल की टीमें तीसरे स्थान के लिये खेलेंगी।

Advertising