फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची पुरव और दिविज की जोड़ी

Friday, Jun 02, 2017 - 12:39 PM (IST)

पेरिस: पुरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने आस्ट्रिया के ओलिवर मराच और क्रोएशिया के मेट पाविच की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

भारत की गैरवरीय जोड़ी ने दूसरे दौर के मैच में ओलिवर और मेट को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। यह मुकालबा दो घंटे और 11 मिनट तक चला।  राजा और शरण का अगला मुकाबला पोलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की चौथी वरीय जोड़ी तथा अमेरिका के रेयान हैरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।  

भारत की युवा जोड़ी ने 5 ऐस लगाए और इसके अलावा उन्हें जो 5 ब्रेक प्वाइंट मिले उनमें से वह दो को हासिल करने में सफल रहे। ओलिवर और मेट 6 बार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहे।  उधर भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कल मिश्रित युगल के पहले मैच में जेसिक मूर और मैट रीड की जोड़ी को आसानी से 6-0, 6-1 से हराया।  
 

Advertising