भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 2 . 3 से हारी, खिताब की दौड़ से बाहर

Saturday, Nov 26, 2016 - 03:58 PM (IST)

मेलबर्न: भारतीय पुरूष हाकी टीम आज यहां 4 देशों के आमंत्रण टूर्नामैंट के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड से 2 . 3 से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई।  इस हार का मतलब है कि भारत अब कल तीसरे-चौथे स्थान के क्वालीफिकेशन मैच में मलेशिया से भिड़ेगा। भारत के लिए दोनों गोल ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह (18वें मिनट और 57वें मिनट) ने किए।  

भारतीयों ने आक्रामक शुरूआत की। पहले 15 मिनट में ही भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी सर्कल में कई बार सेंध लगायी लेकिन गोल के लिए कोई बेहतर शाट नहीं लगा सके।  न्यूजीलैंड के निक रोस गोल करने के करीब पहुंच गये थे लेकिन भारतीय गोल के सामने सतर्क आकाश चिकटे ने बाक्स के उपर लगा रिवर्स शाट का अच्छा बचाव किया।   

भारत को बढिय़ा मौका पहले क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर पर मिला लेकिन रूपिंदर पाल सिंह की फ्लिक को न्यूजीलैंड के कप्तान शिया मैकअलीसे ने रोक दिया। भारतीयों ने दूसरे क्वार्टर में तेजी से दबाव डालने की कोशिश की। इस कदम का फायदा उन्हें 18वें मिनट में मिला जब आकाशदीप को एक पेनल्टी मिली जिसे रूपिंदर ने गोल में तब्दील किया।   
 

Advertising