आस्ट्रेलिया दौरे में प्रीति को भारत ''ए'' की कप्तानी सौंपी गई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय ए महिला हॉकी टीम 28 सितंबर से आस्ट्रेलिया हॉकी लीग में हिस्सा लेगी जहां 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी फारवर्ड प्रीति दुबे को सौंपी गयी है। हॉकी इंडिया(एचआई) ने मंगलवार को 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की। प्रीति के साथ उपकप्तानी का जिम्मा उदिता को सौंपा गया है। भारतीय ए टीम में गोलकीपर दिव्या थेपे और बिचू देवी खारबम शामिल हैं जबकि नीलू दादिया,अश्मिता बारला, प्रियंका, सुमन देवी थोडुम और सलीमा टेटे रक्षा पंक्ति का हिस्सा हैं।   

भारतीय ए महिला टीम के लिए यह पहला मौका है जब वह आस्ट्रेलिया हॉकी लीग में खेलने जा रही है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। भारत ए के अलावा यहां गत चैंपियन क्वींसलैंड, विक्टोरिया, नार्दर्न टैरिटरी, साउथ आस्ट्रेलिया, वेस्टर्न आस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स, तस्मानिया, आस्ट्रेलियन कैपिटल टैरिटरी तथा न्यूजीलैंड डेवलपमेंट की टीमें शामिल हैं। आस्ट्रेलियन हॉकी लीग देश का प्रीमियर घरेलू हॉकी टूर्नामेंट है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों की घरेलू टीमें हिस्सा लेती हैं। जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच बलजीत सैनी ने कहा कि हमारी खिलाड़ी एएचएल के दौरान दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी। यह टूर्नामेंट हमें टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचानने में मदद करेगा। पूल बी की भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 29 सितंबर को विक्टोरिया के खिलाफ करेगी। 

भारत ए टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- दिव्या थेपे, बिचू देवी खारिबम। डिफेंडर-नीलू दादिया,अश्मिता बारला, प्रियंका, सुमन देवी थाउडम, सलीमा टेटे। मिडफील्डर-उदिता(उपकप्तान), इशिका चौधरी, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर, निलांजलि राय, मारियाना कुजुर। फारवर्ड- प्रीति दुबे(कप्तान),संगीता कुमारी, ज्योति,नवप्रीत कौर, मुमताका खान।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News