कोच बनने के लिए जहीर ने रखी बड़ी रकम की मांग, BCCI ने दे दिया झटका

Wednesday, Nov 23, 2016 - 07:29 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान को बीसीसीआई ने बड़ा झटका दे दिया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए अगले गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान के नाम को मंजूरी नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक जहीर खान की भारी रकम की मांग तथा शर्तों से बीसीसीआई का मेल नहीं हो सका।

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई जहीर को पूर्णकालिक तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करना चाहता था, लेकिन बाएं हाथ का यह पूर्व तेज गेंदबाज पूर्णकालिक तौर पर टीम के साथ जुडऩे को राजी नहीं था। इसके अलावा जहीर ने वर्ष में 100 दिन के कार्यकाल के लिए 4 करोड़ रुपए की मांग की थी जो बोर्ह के अनुसार बहुत महंगी डील थी। इसके चलते बीसीसीआई ने जहीर को अनुबंधित करने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी।

बता दें कि मौजूदा भारतीय कोचिंग स्टाफ में अनिल कुंबले प्रमुख कोच, संजय बांगर बल्लेबाजी कोच और रामकृष्णन श्रीधर फील्डिंग कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जहीर खान के गेंदबाजी कोच के रूप में जुडऩे से स्टाफ पूरा हो जाता और भारतीय टीम को नई दिशा भी मिल जाती।

Advertising