कर चोरी मामले में फंसे महान फुटबॉलर मेसी को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 03:34 PM (IST)

बार्सिलोना: कर चोरी मामले में फंसे दुनिया के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी को बड़ी राहत मिली। स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को  मेसी की कर चोरी मामले में दी गई 21 महीनों की सजा को जुर्माने में बदल दिया है।

खबरों के अनुसार, बर्सिलोना की अदालत ने कहा कि उसने अपने फैसले में बदलाव किया है और वकील की सलाह पर मेसी पर 287,575 डालर का जुर्माना लगाया है। अब मेसी को प्रति दिन 456.28 डॉलर के जुर्माने के हिसाब से मेसी को 630 दिनों तक का जुर्माना भरने को कहा गया है।

गौरतलब है कि बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और उनके पिता जोर्गेस मेसी को कर चोरी के मामले में दोषी पाया गया था। मेसी और उनके पिता को बेलीज और उरुग्वे में फर्जी कंपनियों का सहारा लेकर कर चोरी करने का आरोप लगा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News