हत्या के आरोप में बुल्गारिया के फुटबालर को जेल

Saturday, Sep 17, 2016 - 01:30 PM (IST)

सोफिया: बुल्गारिया की अदालत ने फुटबालर बोरिस्लाव बाल्डजिस्की को 4 वर्ष पहले एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में जेल की सजा सुनाई है। स्लाविया सोफिया मिडफील्डर ने वर्ष 2013 में एक व्यक्ति की उस समय हत्या कर दी थी जब उसने कार चला रही एक महिला को गलत तरीके से पार्किंग करने पर अपमानित किया था। फुटबालर भी उस समय महिला के साथ कार में मौजूद थे। 

 
25 वर्षीय फुटबालर ने पीड़ति के साथ मारपीट की थी जिसमें उनके सिर में चोट लग गयी थीं। हालांकि उस समय बोरिस्लाव को काफी कम सजा दी थी।  बोरिस्लाव और कार में मौजूद अन्य पुरूषों ने 35 वर्षीय पीड़ति की जमकर पिटाई की थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। बुल्गारियाई फुटबालर अंडर 21 राष्ट्रीय टीम के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेल चुके हैं। वह 7 बार की बुल्गारियाई चैंपियन स्लाविया के खिलाड़ी रहे हैं लेकिन इस घटना के बाद उन्हें क्लब ने निकाल दिया था। फुटबालर को इस मामले में अदालत के अंतिम निर्णय में 20 वर्ष तक जेल की सजा हो सकती है। वह इस मामले में 15 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं। 
Advertising