विदेशी खिलाड़ियों और कोचों से घरेलू खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा: कांस्टेनटाइन

Thursday, Sep 22, 2016 - 08:15 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और विदेशी कोचों की मौजूदगी से घरेलू खिलाड़ियों को काफी फायदा मिल सकता है।  

कांस्टेनटाइन ने कहा कि आईएसएल से भारतीय फुटबाल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सकारात्मक असर विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने के अनुभव को साझा करना है। इसको जानकारी का आदान प्रदान भी कहा जा सकता है। वर्ष 2014 से शुरू हुई आईएसएल में काफी सारे ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आकर्षित किया है जो दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ लीग में खेल चुके हैं। 

कांस्टेनटाइन का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को लीग में खेलने आ रहे विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब यह भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कितना कुछ हासिल करते हैं। यह बेहतरीन मौका है और एक खिलाड़ी को इससे ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। आपको हर दिन ऐसा मौका नहीं मिलेगा।
 

Advertising