रियो ओलिंपिक 2016: ब्राज़ील को गोल्ड दिलाने का जिम्मा नेमार पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2016 - 12:42 PM (IST)

रियो दि जिनेरियो: विश्व कप में खराब प्रदर्शन से अभी ब्राजील उबरा भी नहीं है और अब अपनी सरजमीं पर ओलिंपिक में पहली बार फुटबाल का स्वर्ण पदक जीतने का दबाव उस पर है जिसके लिए सभी की नजरें बार्सीलोना के स्टार नेमार पर होंगी। 5 बार का विश्व कप चैम्पियन ब्राजील अपने गौरवशाली फुटबाल इतिहास में अभी तक ओलंपिक स्वर्ण नहीं जीत सका है।
 
दो साल पहले विश्व कप सैमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 7 . 1 से मिली हार के जख्म ब्राजीली फुटबाल प्रेमियों की रूह पर अभी भी ताजा हैं। इसके बाद टीम जून में कोपा अमेरिका से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई। 
 
बार्सीलोना और ब्राजील फुटबाल महासंघ के बीच हुए करार के तहत नेमार ने कोपा अमरका नहीं खेला ताकि वह ओलिंपिक में भाग ले सकें। ब्राजील के नए कोच रोजेरियो मिकेल ने कहा कि मैं नेमार पर निर्भर रहना चाहता हूं। दुनिया का कौन सा कोच उसे अपनी टीम में नहीं रखना चाहेगा। उन्होंने कहा कि वह अच्छा खिलाड़ी है और बड़े दिलवाला है। टीम में सभी उससे प्यार करते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News