पुरुष टीम की पहली महिला कोच बनीं चान युएन

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 03:24 PM (IST)

बीजिंग: हांगकांग के ईस्टर्न स्पोटर्स फुटबॉल क्लब टीम की मुख्य कोच चान यूएन टिंग को बनाया गया है जो किसी पुरुष टीम की पहली महिला कोच होंगी। ईस्टर्न को बुधवार को एशियाई चैंपियंस लीग में दो बार के चैंपियन गुआनझू एवरग्रांदे फुटबाल क्लब के खिलाफ मुकाबले में उतरना है। 28 वर्षीय चान ने गत वर्ष हांगकांग प्रीमियर लीग में ईस्टर्न का नेतृत्व किया था और अब वह गुआनझू के कोच लुईज फेलिप स्कोलारी के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।   

चान टिंग ने कहा कि यह बेहद शानदार है। खासकर तब जब आप 2002 में विश्वकप जीत चुके ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी और गूआनझु के कोच टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। लेकिन अब हम उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मुझे पता है कि इस समय हमें अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर देना होगा।

एशियाई फुटबॉल परिषद के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। एशिया में फुटबॉल और विश्व खेल के लिए यह एक अभूतपूर्व समय है। मुझे पूरी उम्मीद है कि विश्व इसे बड़े ध्यान से देखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News