भारत ने सऊदी अरब को 3-3 की बराबरी पर रोका

Monday, Sep 19, 2016 - 03:46 PM (IST)

मडगांव : कप्तान सुरेश सिंह वंगजम के अतिरिक्त समय में दागे गए गोल की मदद से भारत ने एएफसी अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने ग्रुप मुकाबले में सऊदी अरब को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया।

भारत ने अनिकेत अनिल जाधव (5वें मिनट) और अमन छेत्री (23वें मिनट) के गोलों की मदद से पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बना ली थी।  सऊदी अरब की तरफ से पहला गोल अलधुवेही अब्दुलअजीज (34वें मिनट) ने किया।

अंतिम समय में स्थानापन्न खिलाड़ी एल्ब्रिकन फेरस तारिक (82वें और 83वें मिनट) ने दो गोल दागकर मेहमान टीम को 3-2 से आगे कर दिया। पिछड़ने के बावजूद भारत ने कोशिश करना नहीं छोड़ा और अतिरिक्त समय में सुरेश ने पेनल्टी के जरिए गोल कर भारत को बराबरी दिला दी।

इस ड्रॉ के साथ दोनों टीमों ने अपना खाता खोला और अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा। अब 21 सितंबर को भारत का सामना ईरान से होगा, जबकि सऊदी अरब की भिड़ंत यूएई से होगी।

Advertising