वाल्के का निलंबन 45 दिन और बढ़ा

Wednesday, Jan 06, 2016 - 03:20 PM (IST)

ज्यूरिख: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की नैतिक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपी फीफा महासचिव जेरोम वाल्के का निलंबन बुधवार को 45 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया। फीफा ने एक बयान जारी कर बताया कि जांचकर्ताओं की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया गया। फीफा में भ्रष्टाचार के आरोपी वाल्के पर नौ वर्षों का प्रतिबंध लगाया गया है। 
 
बयान में कहा गया है कि हंस जोआकिम एकर्ट की अध्यक्षता में फीफा नैतिक समिति ने वाल्के का निलंबन 45 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है जो कि बुधवार से ही लागू होगा। 
Advertising