भावुक फ्रांस ने स्वीडन को 2-1 से हराया

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 04:37 PM (IST)

पेरिस: स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आतंकवादी हमले मेें मारे गए मासूम 130 लोगों की याद में एक मिनट के मौन के बाद भावुक मेजबान टीम ने स्वीडन को यहां खेले गए फीफा 2018 विश्वकप क्वालिफायर मुकाबले में 2-1 से पराजित किया।

पेरिस हमले की पहली सालगिरह के मौके पर फ्रांस और स्वीडन की टीमों ने फुटबाल स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले आतंकवादी हमले में मारे गये 130 से अधिक लोगों को भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। यह हमला एक वर्ष पहले 13 नवंबर को हुआ था जब कुछ इस्लामिक हथियारबंद आतंकवादियों और आत्मघाती हमलावरों ने पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम से लेकर बॉर और रेस्त्रां सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर हमला कर दिया था।  

 जिस समय यह हमला हुआ था स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में लेस ब्लियूस और जर्मनी के बीच दोस्ताना मैच खेला जा रहा था। उस मैच को देखने के लिये फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांदे भी मौजूद थे। राष्ट्रपति एक वर्ष बाद फिर यहां मौजूद रहे और उन्होंने भी मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News