दुनिया की सबसे बड़ी फाइट जीतकर मेवेदर ने रचा इतिहास

Sunday, Aug 27, 2017 - 02:24 PM (IST)

लास वेगास: फ्लोएड मेवेदर ने यहां 10वें दौर में रोके जाने के बाद कोनोर मैकग्रेगोर को हराकर सुपरफाइट जीतकर अपनी लगातार 50वीं जीत दर्ज की। पूर्व वेल्टरवेट मुक्केबाजी चैम्पियन मेवेदर ने चौथे दौर की बाउट में दबदबा बनाने से पहले थोड़ा समय लिया। उन्होंने आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आटर्स स्टार से भिडऩे के बाद दो साल के संन्यास के बाद वापसी की।  मेवेदर के दो दमदार हुक्स के बाद थके हुए मैकग्रेगोर रिंग की रस्सी पर गिर गए जिससे रैफरी रोबर्ट बर्ड को हस्तक्षेप कर इसे तकनीकी नाकआउट कहने के लिये बाध्य होना पड़ा। मेवेदर ने कहा कि मैंने जितना सोचा था, वह इससे भी बेहतर निकला। वह काफी कड़ा प्रतिस्पर्धी है लेकिन आज मैं बेहतर निकला।

मेवेदर ने  कॉनोर के लिए बनाया था खास प्लॉन
जीतने के बाद मेवेदर ने कहा, कॉनोर ने मेरी उम्मीदों के उलट बहुत अच्छा खेला। उसने कई अलग-अलग दांव दिखाए, लेकिन अंत में मैं जीता। यह हमारा गेम प्लान था कि समय लें और कॉनोर को अंत तक ले जाकर धराशायी कर दें। मैंने अपनी आखिरी फाइट के लिए सही प्रतिद्वंदी को चुना है। यह मेरी आखिरी फाइट थी। 

Advertising