दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 17 साल के पृथ्वी ने अपने नाम दर्ज की खास उपलब्लिध

Monday, Sep 25, 2017 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्लीः मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में बल्‍लेबाजी में नई सनसनी माने जा रहे हैं। पृथ्वी ने 25 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय दिलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले ही दिन में शतक जमाकर अपने नाम एक खास उपलब्लिध हािसल कर ली है। उन्होंने सबसे कम उमर में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

लखनऊ में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू आमने-सामने है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया रेड ने 89 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद पृथ्वी 124 रन बना कर अभी खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इसी साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली थी।

पृथ्वी इससे पहले नवंबर 2013 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे. उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे।

Advertising