क्वालिफायर क्राजिनोविच ने तोड़ा इस्नर का सपना

Sunday, Nov 05, 2017 - 04:13 PM (IST)

पेरिस: सर्बिया के क्वालिफायर फिलिप क्राजिनोविच ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-4, 6-7, 7-6 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही उन्होंने इस्नर के सत्र के अंतिम एटीपी वर्ल्ड टूर फाइल्स में पहुंचने का सपना तोड़ दिया।  

नौंवी सीड इस्नर अगर यहां खिताब जीतते तो वह लंदन में 12 से 19 नवंबर तक पुरुषों के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच होने वाले एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर जाते।   विश्व रैंकिंग में 77 वें नंबर के क्राजिनोविच का अब फाइनल में अमेरिका के जैक सॉक से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में सर्बिया के जूलियन बेनेतू को 7-5, 6-2 से पराजित किया।   

16वीं सीड सॉक अगर फाइनल में क्राजिनोविच की चुनौती तोड़ देते हैं तो वह एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता इस समय एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अंतिम स्थान पर हैं। यदि सॉक खिताब जीत लेते हैं तो वह बुस्ता को अपदस्थ कर वर्ल्ड टूर फाइनल्स का आठवां और अंतिम टिकट हासिल कर लेंगे।

Advertising