गोवा में फीफा विश्वकप के टिकटों की बिक्री शुरु

Tuesday, Oct 03, 2017 - 08:50 PM (IST)

पणजी: देश के छह शहरों में छह अक्टूबर से होने वाले फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप के लिए गोवा में मंगलवार से टिकटों की बिक्री शुरु हो गई। प्रशंसक फर्टाेडा के गोवा इंडोर स्टेडियम के पास के बॉक्स आफिस से सुबह 10 बजे से शाम पांच बेज तक टिकट खरीद सकते हैं। फीफा विश्वकप का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है जिसकी शुरूआत छह अक्टूबर से होगी। मेजबान भारतीय टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में शामिल किया गया है जहां उसके साथ अमेरिका, कोलंबिया, घाना की टीमें हैं।

टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने एक बयान में कहा कि हमने गोवा के लोगों से टिकट काउंटर खोलने का वादा किया था और हम अपने वादे के पूरे होने से खुश हैं। मंगलवार के दिन ही यहां अधिकतर टिकटों की बिक्री हो गई है और हमें उमीद है कि इसकी अभी और बिक्री होगी। 

गोवा में फर्टाेडा का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सात से 21 अक्टूबर तक नौ मैचों की मेजबानी करेगा। भारत छह अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला अमेरिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगा। उसके बाद वह नौ और 12 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में ही कोलंबिया और घाना के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा।

Advertising