फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंची चिली की टीम

Sunday, Oct 01, 2017 - 03:20 PM (IST)

कोलकाता: फीफा विश्व कप में भाग ले रही चिली की 21 सदस्यीय अंडर-17 टीम आज सुबह यहां पहुंची। टीम के खिलाडिय़ो के साथ कोच और सहयोगी सदस्य हवाई अड्डे से सीधे होटल चले गए। अर्जेंटीना के पूर्व गोलकीपर हेर्नान कापुटो टीम के कोच है।   

चिली की टीम ग्रुप एफ में इंग्लैंड, इराक और मेक्सिको के साथ है और वह ग्रुप चरण के मैच यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में खेलेगी। इस विश्व कप में 8 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से चिली के अभियान की शुरुआत होगी।  चिली से 29 सितंबर की रात को सफर की शुरुआत करने वाली चिली की टीम सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर यहां पहुंची। लेकिन लंबी यात्रा की थकान के बावजूद भी टीम आज शाम अभ्यास करेगी।  जापान में 1993 विश्व कप में पहली बार भाग लेने वाली चिली इस प्रतियोगिता में चौथी बार भाग ले रही है। पिछली बार उन्होंने विश्व कप की मेजबानी की थी।  
 
 

Advertising