फीफा अंडर-17 भारत में, मगर फुटबाॅल चीन आैर पाक के

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में पहली बार फीफा अडंर-17 फुटबाॅल विश्व कप खेला जा रहा है। मगर टीमों के मैच करवाने के लिए फुटबाॅल पाकिस्तान आैर चीन से मंगवाए जा रहे हैं जो भारत के लिए झटका है। देश में कई बड़ी फुटबाॅल इंडस्ट्री हैं लेकिन उन्हें अबतक फीफा में फुटबाॅल की मांग के कोई आदेश नहीं आए। 

जानकारों का मानना है कि चीन आैर पाकिस्तान से फुटबाॅल मंगवाने के पीछे का कारण फीफा विश्व कप की प्रमोशन को बढ़ाना भी है। लेकिन बाहरी देशों से फुटबाॅल मंगवाने के कारण जालंधर की फुटबाॅल इंडस्ट्री का नुक्सान हुआ है। उन्हें अबतक फीफा से कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए यहां की फुटबाॅल इंडस्ट्री को कोई आॅर्डर नहीं मिला है,जबकि जालंधर फुटबाॅल बनाने में देश भर में मशहूर है। 

इंडस्ट्री की ग्रोथ बढ़ने में उम्मीद
जालंधर की फुटबाॅल इंडस्ट्री ने फीफा विश्व कप के लिए लगभग डेढ़ लाख फुटबाॅल तैयार किए हैं। जब इस शहर को आॅर्डर मिलेंगे तो इंडस्ट्री में 25 प्रतिशत की ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। पिछले साल शहरी की खेल इंडस्ट्री में 15 प्रतिशत ग्रोथ देखी गई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News