फीफा अंडर 17 विश्व कप ट्रॉफी ने तय किया 16000 किलोमीटर का सफर

Thursday, Sep 28, 2017 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में छह अक्टूबर से होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की चमचमाती विजेता ट्रॉफी ने देश भर में 16000 किलोमीटर का सफर तय किया। ट्रॉफी ने अपने छह सप्ताह के सफर के दौरान छह मेजबान शहरों दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता, नवी मुंबई, गोवा और कोच्चि में फुटबॉल प्रेमियों को दर्शन दिए। ट्रॉफी के सफर का समापन फोर्ट कोच्चि में वास्को डी गामा चौराहे पर उत्सव जैसे माहौल में हुआ।

ट्रॉफी के सफर की शुरुआत 19 अगस्त को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हुई थी। इस सफर में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने ट्रॉफी को देखा। यह ट्रॉफी 28 अक्टूबर को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में फाइनल के बाद विजेता कप्तान को मिलेगी।  

Advertising