फीफा ने डोप परीक्षण में विफल रहने पर पेरू के स्ट्राइकर गुरेरो को निलंबित किया

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 11:55 AM (IST)

लीमा: पेरू के कप्तान और स्ट्राइकर पाओलो गुरेरो को डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण फीफा ने अस्थाई तौर पर 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।  पेरू फुटबाल महासंघ ने बताया कि गुरेरो को अर्जेन्टीना के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद पांच अक्तूबर को पाजीटिव पाया गया।

महासंघ ने हालांकि प्रतिबंधित पदार्थ का खुलासा नहीं किया है। फीफा अगर इस फैसले को बरकरार रखता है तो पेरू को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाले दोनों विश्व कप प्ले आफ मैचों में अपने मुख्य स्ट्राइकर की कमी खलेगी।  पेरू और न्यूजीलैंड 11 और 16 नवंबर को आपस में भिड़ेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News