भारत ने ड्रा खेला पर त्रिकोणीय टूर्नामेंट जीता

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 08:34 AM (IST)

मुंबई: भारत को आज यहां कम रैंकिंग वाली सेंट कीट्स एवं नेविस की टीम ने 1-1 से ड्रा पर रोका लेकिन इसके बावजूद वह त्रिकोणीय फुटबाल श्रृंखला जीतने में सफल रहा। फीफा रैंकिंग में 97वें नंबर पर काबिज भारत ने 38वें मिनट में जैकीचंद सिंह के गोल से बढ़त बनाई लेकिन सेंट कीट्स एवं नेविस की तरफ से अमोरी गुआने ने 72वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। भारतीय टीम ने इसके बाद गोल करने के काफी प्रयास किए लेकिन सेंट कीट्स एवं नेविस की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने उसकी एक नहीं चली।  

भारत को अब एशियाई कप क्वालीफायर्स में मकाऊ से भिडऩा है और इस लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था।  भारतीय कप्तान संदेश झिंगान मैच के परिणाम से निराश थे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मकाऊ के खिलाफ मैच की तैयारियों के मद्देनजर यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था। हमें आज जीतना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि हमें एक साथ खेलने और अपनी फिटनेस को आंकलन करने का मौका मिला जो कि बेहद जरूरी था। उम्मीद है कि हम बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने मारीशस को 2-1 से हराया था। सेंट कीट्स एवं नेविस के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News