विश्व शतरंज चैंपियनशिप - जीत से चूके कार्लसन ! करूआना से ड्रॉ रहा मुक़ाबला

Saturday, Nov 10, 2018 - 08:04 PM (IST)

लंदन ( निकलेश जैन ) बहुप्रतीक्षित विश्व शतरंज चैंपियनशिप का मुक़ाबला आखिरकार शुरू हो गया । मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और विश्व नंबर दो अमेरिका के फेबियानों करूआना के बीच 12 क्लासिकल मैच का यह मुक़ाबला नए विश्व शतरंज चैम्पियन का निर्धारण करेगा । पहले राउंड मे फेबियानों नें सफ़ेद रंग से खेल खेलते हुए राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और जबाब मे कार्लसन नें थोड़ा चौंकाते हुए सिसिलियन डिफेंस अपनाया ।

शुरुआती कुछ चालों के बाद कार्लसन नें करूआना को दबाव में ला दिया और धीरे धीरे मैच में पकड़ बनाने लगे कई तो ऐसे मौके आए जहां लगा की कार्लसन पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज करेंगे पर वह कई बार सही चुनाव नहीं कर सके और 115 चालों तक चले मैच में अंततः मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ । देखना होगा की अगले राउंड में सफ़ेद मोहरो से कार्लसन कैसे खेल खेलते है । 

राउंड 1 के इस मुक़ाबले का विडियो हिन्दी विश्लेषण  ( चेसबेस इंडिया हिन्दी के सौजन्य से )

Niklesh Jain

Advertising