भारत के अरविंदर प्रीत बने विश्व अमेच्योर शतरंज चैम्पियन

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 08:14 PM (IST)

कलीरि ,इटली , ( निकलेश जैन ) भारत के पंजाब रहने वाले और रेल्वे में कार्यरत अरविंदर प्रीत सिंह नें विश्व अमेच्योर  शतरंज चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर लिया । उन्होने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग केटेगरी 2300 में यह कारनामा किया और वह यह कारनामा उन्होने तब कर दिखाया जब प्रतियोगिता के शुरुआत में ही वह दूसरा मैच हार चुके थे पर उसके बाद उन्होने वापसी करते हुए कुल 9 मैच में  7 अंक बनाकर यह खिताब हासिल किया । इसके साथ ही अब वह फीडे मास्टर बन गए है । कोलम्बिया के गरविटों एंजेल दूसरे तो मंगोलिया के गुनबायर तीसरे स्थान पर रहे । 26वी वरीयता प्राप्त अरविंदर नें कुल 73 अंक अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में जोड़े । भारत की जी संध्या नें महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News