विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप - तान की वापसी पर जू वेंजुन की बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 09:20 PM (IST)

शंघाई , चीन , ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में  राउंड 7 के बाद अभी भी विश्व नंबर 2 चीन की जू वेंजुन हमवतन और मौजूदा विश्व चैम्पियन तान होंजई के खिलाफ एक अंक की बढ़त के साथ  खिताब की दौड़ में आगे बने हुई है ।

PunjabKesari

हालांकि 5 वे राउंड में तान नें वापसी करते हुए टूर्नामेंट के सबसे लंबे चले मैच में 125 चालों में जीत दर्ज की और सातवे राउंड में ड्रॉ खेलकर अपनी उम्मीद बनाई रखी है । 

 

3 मैच बाकी - विजेता बनने के लिए 10 मैच में से 5.5 अंक जीत के लिए आवश्यक है अब जब तीन मैच बाकी है ऐसे में 4 अंक पर खेल रही जू वेंजुन को विश्व चैम्पियन बनने के लिए 1.5 की  और जरूरत है तो तान को अपना खिताब बचाने के लिए 2.5 बनाने होंगे जो निश्चित तौर पर मुश्किल नजर आता है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News