चीन की जू वेंजुन बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन

Saturday, May 19, 2018 - 09:06 PM (IST)

शंघाई , चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 10 ड्रॉ खेलते हुए चीन की विश्व नंबर 2 खिलाड़ी जु वेंजुन नें हमवतन और मौजूदा विश्व चैम्पियन तान होंजयी को पराजित करते हुए 17वीं विश्व महिला शतरंज चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर लिया । अंतिम मैच मे ड्रॉ की बदौलत उन्होने 10 मैच की विश्व चैंपियनशिप में 5.5-4.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर दिया ।  पिछले कई वर्षो में उनके खेल में काफी परिवर्तन आया और उन्होने ना सिर्फ कई बड़ी प्रतियोगिताए जीती बल्कि अपनी रेटिंग में भी लगातार सुधार किया ! हालांकि इसके साथ ही विश्व महिला शतरंज में चीन का दबदबा लगातार कायम है और जु चीन की छठी खिलाड़ी है जिन्होने विश्व महिला शतरंज का खिताब अपने नाम किया है । 

Punjab Kesari

Advertising