विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप - हरिका एक बार फिर टाईब्रेक में

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 08:11 PM (IST)

खानती मनसीस्क , रूस ( निकलेश जैन ) दुनिया भर से चुने हुए 64 सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के बीच नॉक आउट आधार पर खेली जा रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में भारत की एकमात्र उम्मीद हरिका द्रोणावल्ली नें रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक से लगातार दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला और अब एक बार फिर उन्हे आगे बढ्ने के लिए टाईब्रेक का सामना करना पड़ेगा । अगर हरिका एक बार फिर पिछले दो राउंड की तरह टाईब्रेक में जीत दर्ज करती है तो वह अंतिम 8 में जगह बना लेंगी । पिछले बार भी हरिका नें टाईब्रेक में अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी । 

PunjabKesari

टाईब्रेकर में होंगे फटाफट शतरंज के मुक़ाबले - हरिका को विश्व में फटाफट शतरंज के दिग्गज महिला खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों ही फॉर्मेट में उनकी पकड़ काफी अच्छी है ऐसे में उम्मीद है हरिका शीर्ष  8 में जगह बनाकर भारत की उम्मीद कायम रखेंगी । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News