फीडे विश्व शतरंज रैंकिंग - आनंद विश्व में 13वे स्थान पर

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 08:20 PM (IST)

दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारत के लिए एक बुरी खबर आई जब मौजूदा विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व रैंकिंग में शीर्ष 11 से बाहर होकर 13वे स्थान पर पहुँच गए है और रेटिंग के अंको के लिहाज से वह 2760 अंको पर जा पहुंचे है जो 15 सालों में उनकी सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में हरिकृष्णा पेंटाला 2727 अंको के साथ 25वे स्थान पर , विदित गुजराती 2707 अंको के साथ 36वे स्थान पर ,भास्करन अधिबन 2671 अंको के साथ 65वे स्थान पर , कृष्णन शशिकिरण 2666 अंको के साथ 76वे स्थान पर तो सेथुरमन एसपी 2657 अंको के साथ 92वे स्थान पर जा पहुंचे है । 

महिला खिलाड़ियों में कोनेरु हम्पी 2557 अंको के साथ विश्व में चौंथे स्थान पर , हरिका द्रोणावल्ली 2499 अंक के विश्व में 13 वे स्थान पर , 2399 अंको के साथ ईशा करवाड़े 61 वे स्थान पर ,तानिया सचदेव 2393 अंको के साथ 68वे स्थान पर है । 

कार्लसन का पहला स्थान अभी भी बरकरार है और वह 2843 अंको के साथ पहले स्थान पर बरकरार तो है पर उन्हे नवंबर में विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने वाले अमेरिका के फेबियानों करूआना 2822 अको के साथ महज 21 अंको के फासले पर जा पहुंचे है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News