फीडे केंडीडेट शतरंज - ममेद्यारोव नें दिया क्रामनिक को झटका

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 03:20 PM (IST)

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 8 चुनिन्दा खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाले फीडे केंडीडेट टूर्नामेंट में 6वे राउंड में दो परिणाम देखने को मिले जबकि दो मैच अनिर्णीत रहे । सबसे बड़ा परिणाम रहा रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक की अजरबैजान के ग्रांड मास्टर ममेद्यारोव के हाथो पराजय जबकि एक अन्य परिणाम में फीडे विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन की अमेरिकन युवा खिलाड़ी वेसली सो के हाथो पराजय । जबकि रूस के सेरगी कर्याकिन नें चीन के डींग लीरेंन  और अमेरिकन दिग्गज फेबियानों कारुआना और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक के बीच मुक़ाबला बराबरी पर समाप्त हुआ । इसके साथ ही अब  ममेद्यारोव और फेबियानों 4 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गए है । क्रामनिक हार के बावजूद , ग्रीशचुक और डींग लीरेंन के साथ 3 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है , वेसली और अरोनियन 2.5 अंक पर तो पूर्व विश्व कप चैलेंजर कर्याकिन 1.5 अंक पर खेल रहे है । मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को इसी वर्ष के अंत में लंदन में चुनौती देने के लिए किसी एक खिलाड़ी का चयन इस स्पर्धा के द्वारा होगा । अभी 8 राउंड का खेल बाकी है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News