आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतकर फेडरर ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 08:52 PM (IST)

लंदन: ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया के मारिन सिलिच को रविवार को 6-3, 6-1, 6-4 से ध्वस्त कर रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरूष एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। 

35 वर्षीय फेडरर विंबलडन को आठ बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। 11वीं बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल फाइनल खेल रहे तीसरी सीड फेडरर ने सातवीं सीड सिलिच को एक घंटे 41 मिनट में मात दे दी। फेडरर ने अपने आठवें विंबलडन खिताब के साथ ब्रिटेन के विलियम रेनशॉ और अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ दिया।

रेनशॉ ने 1968 में ओपन युग शुरु होने से पहले सात बार यह खिताब जीता था जबकि सम्प्रास ने ओपन युग में सात बार यह खिताब अपने नाम किया था। अब फेडरर इन दोनों दिग्गज खिलाडिय़ों से आगे निकल गए है। फेडरर का यह 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब भी है। उन्होंने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News