हाले में फेडरर ने दर्ज की 1100वीं एटीपी जीत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 07:44 PM (IST)

हाले: 18 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने यहां हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के जरिये ग्रास कोर्ट सत्र पर अपनी पहली जीत दर्ज करने के साथ ही 1100वीं एटीपी टूर जीत की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। फेडरर ने पुरूष एकल के पहले राउंड में जापान की युईची सुगिता को 6-3, 6-1 से मात्र 51 मिनट में हराया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले सुगिता से कभी नहीं खेला है लेकिन मैं यहां जीत से संतुष्ट हूं। यहां अच्छी शुरूआत हुई है।

वर्ष 2012 के बाद से इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन के जरिये फेडरर ने अपना पहला और कुल 18वां ग्रैंड स्लेम जीता था। विंबलडन की तैयारियों में लगे फेडरर को लेकर गत सप्ताह स्टटगार्ट ओपन के पहले ही राउंड में जर्मन खिलाड़ी टॉमी हास से हार झेलनी पड़ी थी। 35 वर्षीय फेडरर 3 से 16 जुलाई तक चलने वाले तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में अपने आठवें खिताब के लिये इस बार भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News