संन्यास के बारे कोई ख्याल नहीं, अभी दो-तीन साल और खेल सकता हूं: फेडरर

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 02:36 PM (IST)

बर्न: अपने करियर में अब तक 17 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के लिये भले ही यह वर्ष अधिकतर चोटों से जूझते निकला हो लेकिन उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि अभी भी उनके अंदर काफी खेल बचा है और वह अगले दो-तीन वर्षों तक खेलना जारी रख सकते हैं। 35 वर्षीय फेडरर इस वर्ष चोटों से जूझते रहे और इसी के चलते वह मौजूदा रैंकिंग में 16 वें नंबर पर खिसक गये हैं। फेडरर जुलाई के बाद से कोर्ट पर नहीं उतर पाए हैं लेकिन वह इस समय पूरी तरह फिट हैं और जल्द ही वापसी करते हुये एक से सात जनवरी तक होने वाले हॉपमैन कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।   

दिग्गज फेडरर ने कहा कि मैं निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि वापसी पर मेरी फार्म कैसी रहेगी लेकिन फिलहाल मैं संन्यास के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं। मैं सकारात्मक हूं। मैं छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी कर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि अभी मैं दो-तीन साल तक खेलना जारी रख सकता हूं। फेडरर ने वर्ष 2012 में विंबलडन के रूप में अपना अंतिम ग्रैंड स्लेम खिताब जीता था और उसके बाद से उनका 18 वें ग्रैंड स्लेम जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि ग्रैंड स्लेम जीतना हमेशा आपको सुखद अहसास दिलाता है। रैंकिंग भी एक सुखद क्षण है लेकिन मुझे लगता है कि आपके लिये सबसे अहम स्वस्थ रहना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News