क्रिकेटर बनकर करोड़ों में है बेटा, लेकिन पिता आज भी बेच रहा है बिस्किट

Saturday, Aug 12, 2017 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कहते हैं कि इंसान चाहे अपनी मंजिलों को हासिल कर कितना भी ऊंचा उठ जाए, लेकिन जहां से उसके जीवन की शरुआत हुई हो उसको नजअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इसी बात पर अमल किया श्रीलंका टीम के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के पिता सिन्नासामी ने। मुरलीधरन अब करोड़ों में है लेकिन उनके पिता आज भी बिस्केट बेचकर जिंदगी जी रहे हैं। 

सिन्नासामी एक छोटी सी फैक्ट्री चलाते है, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों को काम पर रखा है। यह श्रीलंका की तीसरी सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी है जिसमें 200 कर्मचारी काम करते है। बिस्केट की मार्केटिंग के लिए बेटे मुरलीधरन के नाम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वे ऐसा करके बिजनेस को दोगुना कर सकते हैं लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते।

सिन्नासामी का कहना है कि मुरलीधरन के पास श्रीलंका के एक बड़े ब्रांड के बिस्किट के एंडोर्समेंट हैं और वे नहीं चाहते कि मुरलीधरन को इनसे होने वाली कमाई बंद हो जाए। वह अपने बेटे के द्वारा अपनी कंपंनी की प्रमोशन करवाकर दोगुना पैसा कमा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते।

Advertising