डु प्लेसिस ने फिलैंडर की तारीफों के पुल बांधे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:39 PM (IST)

नाटिघंम: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 340 रन की जीत में मैन आफ द मैच विजेता बनने वाले वर्नाेन फिलैंडर "दूसरा जाक कैलिस" बनने की ओर बढ़ रहे हैं। फिलैंडर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फार्म मे थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने एक दिन से ज्यादा समय रहते इस टेस्ट में जीत दर्ज की।  

उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 और 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड की पूरी टीम 474 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 133 रन पर सिमट गई जो ट्रेंट ब्रिज पर रनों के मामले में उनकी सबसे करारी हार थी।   

संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी कैलिस शानदार आल राउंडर है, जिन्होंने 45 टेस्ट शतक जड़े हैं। 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के बाद डु प्लेसिस ने कहा कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, वह "नया जाक कैलिस" बनने की ओर बढ़ रहा है।  उन्होंने कहा कि वह शानदार क्रिकेटर है। जब पिच पर मदद मिलती है तो वह शायद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News