जीत के बाद भी मुसीबत में फंस सकते हैं विराट कोहली!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बॉल टेम्परिंग के दोषी पाएं गए है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के टैस्ट कप्तान विराट कोहली को लेकर ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सामने आया है। 

एक साउथ अफ्रीकी समाचार पत्र समूह आईओएल ने एक विडियो पब्लिश किया है, जिसमें विराट कोहली को गेंद चमकाते हुए दिखाया गया है। यह विडियो भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच का है। हालांकि अभी इस मामले को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही इस मामले की पुष्टि होती है तो, उन पर आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन का आरोप लग सकती है।

गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी पाएं गए डू प्लेसिस
अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी करार किया है, लेकिन वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 नवंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे और आखिरी टैस्ट में खेलेंगे। आईसीसी ने मंगलवार को एडीलेड में सुनवाई के दौरान डू प्लेसिस को होबार्ट में दूसरे टैस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी करार दिया और उन पर मैच फीस के सौ फीसदी का जुर्माना लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News