सिमंस को कोच पद से हटाने पर भड़के सैमी, फेसबुक पर निकाला गुस्सा

Wednesday, Sep 14, 2016 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्ली: वैस्टइंडीज़ के कोच फिल सिमंस को उनके पद से हटाने के बाद पूर्व कैरिबियाई कप्तान डैरेन सैमी ने वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। 

 
इस दौरान सैमी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ''आखिरकार वहीं हुआ जिसका मुझे अंदेशा था, अगर एक अंधा दूसरे अंधे को राह दिखाएगा तो दोनों का गड्ढे में गिरना तय है।'' सैमी ने वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा कि ''कैरीबियाई क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि उस टीम के कोच को निकाल दिया जाए जो 2 दिन बाद एक टूर पर जाने वाली है।''
 
बता दें कि वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यू.आई.सी.बी.) ने पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच फिल सिमंस को आपसी मतभेदों के चलते उनके पद से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। वैस्टइंडीज बोर्ड ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। बोर्ड ने जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया कि शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक में सिमंस को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया। 
 
Advertising