सेंचुरी लगाकर वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने बचा लिया अपना क्रिकेट करियर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: ओपनर एविन लुइस (नाबाद 125) के करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 9 विकेट से पीट दिया। इस मैच के हीरो इविन लुईस ने मौके पूरा फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन दिखाया। 

सूत्रों के अनुसार अगर वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो इनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ सकता था, क्यों कि फाइनेंस की प्रॉब्लम से जूझ रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने लुईस को 2016 में डॉमिस्टिक क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया था। बोर्ड ने धमकी दी थी कि उन्होंने अगर अच्छा खेल नहीं दिखाया तो उन्हें हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा।

बता दें कि उन्होंने इस मैच में 62 बॉल पर नॉटआउट 125 रन की धुआंधार इनिंग खेली। इसी के साथ वे टी-20 इंटरनेशनल की इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बैट्समैन बन गए हैं। ये लुईस के टी-20 करियर की दूसरी सेन्चुरी थी। पहली सेन्चुरी भी लुईस ने भारत के खिलाफ लगाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News