सबसे बेहतरीन शतरंज मैच का पुरुष्कार भारत के निहाल को मिलने के आसार

Saturday, Jan 09, 2021 - 07:24 PM (IST)

मॉस्को ( निकलेश जैन ) भारतीय 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर और विश्व यूथ चैम्पियन निहाल सरीन को भविष्य मे विश्व चैम्पियन बनने की बात सिर्फ भारतीय प्रशंसक ही नहीं कर रहे बल्कि विश्व शतरंज संघ और दुनिया के जाने माने शतरंज विशेषज्ञ भी इस बारे मे बात कर रहे है । कुछ दिनो पहली हुई ऑनलाइन फीडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब निहाल सरीन नें जीता था तो इसी वर्ष भारत को शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक दिलाने मे वह भी टीम मे शामिल थे ।

विश्व शतरंज संघ नें इस वर्ष के गाजफॉर्म सर्वश्रेष्ठ खेल पुरूष्कार के लिए निहाल सरीन के विश्व यूथ चैंपियनशिप मे खेले गए मैच को नामांकित किया है । 21 दिसंबर 2020 को खेले गए  इस मैच मे निहाल नें इटली के सोनिस फ्रांसिस्को को दो घोड़े की कुर्बानी देते हुए जिस अंदाज मे हराया था इसे इस वर्ष के सबसे बेहतरीन मैच माना गया था अब तक फीडे की निर्णायक समिति मे इंग्लैंड के डेनियल किंग ,अमेरिका के लेवी रोजमन और भारत के सागर शाह उन्हे अपना वोट दे चुके है ऐसे मे  उन्हे यह पुरुष्कार मिलना तय माना जा रहा है और अगर ऐसा होता है तो वह यह पुरूष्कार जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएँगे ।

Niklesh Jain

Advertising