ऑस्ट्रेलिया की वजह से टली इंगलैंड के कप्तान मोर्गन की शादी, जानें वजह

Monday, Feb 12, 2018 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्ली : एशेज में पिछडऩे के बाद इंगलैड टीम को वनडे सीरीज में 4-1 से धमाकेदार जीत दिलाने वाले इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन की शादी ऑस्ट्रेलिया की ही वजह से ही टल सकती है। मोर्गन इसी साल अक्टूबर में अपनी मंगेतर तारा रिजग्वे के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन उसी महीने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट खेलना पड़ा तो उन्हें शादी के लिए समय निकालना कठिन होगा। मोर्गन ने पहले ही लगातार टूर के कारण अपनी शादी को स्थगित कर रखा है। बता दें कि मोर्गन की मंगेतर तारा रिजग्वे ऑस्ट्रेलियाई की रहने वाली हैं। वह अब कब शादी करेंगे इसके बारे में दोनों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। अगले साल क्रिकेट वल्र्ड कप होना है। ऐसे में 31 साल के मोर्गन का पूरा ध्यान सिर्फ अपनी फॉर्म बरकरार रखने पर होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में गुजरी वनडे सीरीज में भी उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेलीं थीं। 

साल 2014 में एलिस्टेयर कुक के कप्तानी छोडऩे के बाद 2015 विश्व कप से कुछ महीने पहले ही मोर्गन को इंगलैंड की कप्तानी सौंपी गई थी। मोर्गन की कप्तानी के बाद से ही टीम इंगलैंड अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। इसका प्रमाण यह है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इंगलैंड विश्व कप 2019 का विजेता हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैसे भी मोर्गन का रिकॉर्ड बहुत अच्छा हैं। अभी बीते दिनों ही वह ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के मैचों में सबसे रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर पहले नंबर पर आए थे। इससे पहले इंगलैंड के खिलाफ रिकी पोंटिंग ने 39 वनडे मैच में 48.42 की औसत से 1598 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, मोर्गन ने यह उपलब्धि 45वें मैच में अपने नाम दर्ज की।

Advertising