मोर्गन के शतक से इंगलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

Saturday, Mar 04, 2017 - 08:31 AM (IST)

एंटीगुआ: कप्तान इयोन मार्गन (107) के शानदार शतक के बाद स्टीवन फिन (49 रन पर चार विकेट) तथा लियाम प्लेंकेट (40 रन पर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंगलैंड ने वेस्टइंडीज को यहां पहले वनडे मैच में 45 रन से पराजित कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।  

वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। मेहमान इंगलैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मात्र 23 रन तक उसने जैसन राय (13) तथा जो रूट (चार रन) के विकेट गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद कप्तान मोर्गन ने मोर्चा संभालते हुए छोटी-छोटी लेकिन अहम साझेदारियां निभाते हुये टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले गए।   

मोर्गन छठे बल्लेबाज के रूप में पारी के अंतिम ओवर में 292 के स्कोर पर रन आउट हुए। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मोर्गन ने अपनी 116 गेंदों की पारी में 11 चौके तथा दो छक्के उड़ाये। यह मोर्गन का 10 वां शतक था। मोर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स ने 56 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन बनाये जबकि बेन स्टोक्स ने 61 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। 

Advertising