भारतीय गेंदबाज के नाम दर्ज होने वाला था यह शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2016 - 08:58 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज होते-होते रह गया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लुईस ने स्टुअर्ट बिन्नी द्वारा डाले गए पारी के 11वें ओवर में छक्कों की बारिश कर दी।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लुईस ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगा दिए अगर अंतिम गेंद पर एक और छक्का लगा देते तो एक और शर्मनाक रिकार्ड भारत के गेंदबाज के नाम दर्ज हो जाता। 

अपना दूसरा टी-20 मैच खेल रहे लुईस ने पारी के 16वें ओवर में जडेजा की गेंद पर एक रन लेते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से पहला टी-20 शतक बनाया। जडेजा ने आंद्रे रसेल (22) को एलबीडब्ल्यू किया। जडेजा ने दो गेंदों बाद लुईस की श‍तकीय पारी का अंत किया। लुईस 100 रन बनाकर मिडऑफ पर अश्विन को कैच थमा बैठे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News