इंग्लैंड टीम के युवा ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Wednesday, Apr 26, 2017 - 08:01 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर जफर अंसारी ने महज 25 साल की उम्र में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने वाले जफर ने काूनन के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। बाएं हाथ के स्पिनर जफर पिछले साल पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत आने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।   

2015 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदर्पण करने वाले जफर ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे मैच खेला। इसके अलावा उन्हें 2015 में ही यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था।   

जफर ने कहा कि सात साल तक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर खेलने के बाद मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे पता है कि यह एक बहुत कठिन निर्णय है लेकिन मैंने इसे सोच समझकर लिया है। मैंने आठ साल की उम्र में ही सरे क्लब के लिए क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। क्लब ने हमेशा मुझे पूरी तरह समर्थन किया जिसके लिये मैं क्लब का आभारी रहूंगा।
 

Advertising