बेयरस्टो का शतक, इंग्लैंड ने विंडीज को 7 विकेट से पीटा

Wednesday, Sep 20, 2017 - 08:46 AM (IST)

ओल्ड ट्रेफर्ड:  'मैन आफ द मैच' जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 100) और उनकी जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के हुई 125 रन की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।  

यहां मंगलवार रात खेले गये इस मुकाबले में बारिश के कारण मैच को 42-42 ओवरों का कर दिया गया जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 42 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसे इंग्लैंड ने बेयरस्टो के नाबाद शतक से 30.5 ओवर में 3 विकेट पर 210 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।  इस हार से वेस्टइंडीज को काफी तगड़ झटका लगा है और अब उसे विश्वकप 2019 में सीधे क्वालीफाई करने के लिए सीरीज के बाकी सभी मैच जीतने होंगे।   

जेसन राय की जगह ओपनिंग करने उतरे बेयरस्टो ने मौके का शानदार फायदा उठाते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। बेयरस्टो ने 97 गेंदों पर नाबाद 100 रन में 11 चौके जड़े। बेयरस्टो के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।   

27 वर्षीय बेयरस्टो ने एलेक्स हेल्स (19) के साथ पहले विकेट के लिए 31, जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125, कप्तान इयोन मोर्गन (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 19 और बेन स्टोक्स (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन की अविजित साझेदारी की।  हेल्स ने 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 19, रूट ने 53 गेदों में चार चौकों की सहायता से 54 और स्टोक्स ने 10 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के के सहारे 23 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। स्टोक्स ने छक्का लगाकर अपनी टीम को 7 विकेट से आसान जीत दिला दी।  

Advertising