इंग्लैंड ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, राशिद ने झटके 5 विकेट

Friday, May 05, 2017 - 08:25 PM (IST)

ब्रिस्टल: लेग स्पिनर आदिल राशिद (27 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहले वनडे में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 180 गेंद शेष रहते सात विकेट से पीट दिया। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 33 ओवर में 126 रन पर ढेर करने के बाद 20 ओवर में ही तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। राशिद को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।   

राशिद ने पहली बार किसी वनडे में पांच विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते आयरलैंड की टीम दो विकेट पर 81 रन की अच्छी स्थिति से 126 रन पर लुढ़क गई। आयरलैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र 45 रन जोड़कर गंवा दिये। एंडी बालबिर्नी ने सर्वाधिक 30, एड जॉएस ने 23, कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 13 और नियाल ओ ब्रायन ने 16 रन बनाए। 

राशिद ने आठ ओवर में 27 रन पर पांच विकेट और जो रूट ने पांच ओवर में नौ रन पर दो विकेट लिए। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्राफी के मेजबान इंग्लैंड ने जैसन राय (0) को मात्र एक के स्कोर पर गंवाने के बावजूद एलेक्स हेल्स (55) और जो रूट (नाबाद 49) की शानदार पारियों से 20 ओवर में मैच जीत लिया।

Advertising