स्टोक्स बन सकते हैं महान ऑलराउंडर: बेलिस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 04:05 PM (IST)

ढाका:  इंगलैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि टीम के युवा खिलाड़ी बेन स्टोक्स में दुनिया का महान ऑलराउंडर बनने की क्षमता है। 25 वर्षीय स्टोक्स के आखिरी समय में लिए गए दो विकेटों की बदौलत इंगलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ 22 रन से करीबी जीत दर्ज की थी। वह चटगांव टैस्ट में 6 विकेट और 85 रन की पारी की बदौलत 'मैन आफ द मैच' रहे थे। 


बेलिस ने कहा कि मेरा मानना है कि वह दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शामिल होने की क्षमता रखते हैं। वह अभी युवा हैं और समय के साथ उनके खेल में और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि स्टोक्स ने जिस तरह का खेल दिखाया वह शीर्ष स्तर का था। एक समय था जब हमें लग रहा था कि वह स्पिन की मददगार पिचों पर कैसा खेल दिखाएंगे लेकिन उन्होंने नेट पर कमाल का खेल दिखाया।  


53 वर्षीय बेलिस ने कहा कि हम जानते हैं कि जब उन्हें कोई खराब गेंद मिलती है तो उसे वह सीमा रेखा के पार ही पहुंचाते हैं। पहले उन्होंने अपने खेल और तकनीक पर उतना काम नहीं किया था लेकिन इस दौरे पर उन्होंने काफी रक्षात्मक खेला है। इंगलैंड को अगले महीने से भारत दौरे पर आना है और ऐसे में स्टोक्स टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News